मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के पहले गैर-ब्रिटिश (विदेशी) अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में किसे मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC), लंदन का पहला गैर-ब्रिटिश (विदेशी) अध्यक्ष चुना गया है?
(a) एडम गिलक्रिस्ट
(b) वसीम अकरम
(c) कुमार संगकारा
(d) सुनील गावस्कर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC), लंदन के अगला अध्यक्ष नियुक्त होगें।
  • 1 मई, 2019 को MCC क्लब के वर्तमान अध्यक्ष एंथोनी व्रेफोर्ड ने क्लब की वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की।
  • यह संगकारा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह MCC के 233 वर्ष के इतिहास में पहले गैर-ब्रिटिश (विदेशी) अध्यक्ष होंगे।
  • संगकारा का एक वर्षीय कार्यकाल 1 अक्टूबर, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • संगकारा को वर्ष 2012 में MCC की आजीवन मानद सदस्यता प्रदान की गई थी।
  • वर्ष 2012 में ही संगकारा MCC वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी के सदस्य बनें और तब से अब तक उसके सक्रिय सदस्य बने हुए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.lords.org/lords/news-stories/sangakarra-new-president