10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व नं. 1 निशानेबाज

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय महिला निशानेबाज ने 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व नंबर-1 निशानेबाज बनने की उपलब्धि प्राप्त की?
(a) अपूर्वी चंदेला
(b) अंजुम मोदगिल
(c) मनु भाकर
(d) एकता बिष्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1मई, 2019 को भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल श्रेणी में विश्व की नंबर-1 निशानेबाज बन गईं।
  • अपूर्वी ने ISSF वर्ल्ड रैंकिंग में 1926 प्वाइंट के साथ टॉप स्थान हासिल किया।
  • अपूर्वी के अतिरिक्त अंजुम मोदगिल ने इसी श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.issf-sports.org/competitions/worldranking/all_first_places_women.ashx