मेगा पॉवर पॉलिसी 2009 में संशोधन को मंजूरी

Mega Power Policy 2009 for Provisional Mega Power projects

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा नई मेगा पॉवर पॉलिसी 2009 के तहत मेगा पॉवर प्रोजेक्टों को पूरा करने की अवधि कितनी निर्धारित की गई है?
(a) 60 माह
(b) 80 माह
(c) 100 माह
(d) 120 माह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा नई मेगा पॉवर पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस नई पॉलिसी के तहत 25 बिजली परियोजनाओं को मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा प्रदान किया गया है।
  • इस निर्णय से इन बिजली परियोजनाओं के निर्माण की बाधा दूर होगी और बिजली उत्पादन शुरू हो सकेगा।
  • मेगा पॉवर प्रोजेक्टों को पूरा करने की अवधि 60 माह (5 वर्ष) से बढ़ाकर 120 माह (10 वर्ष) कर दी गई है।
  • इस पॉलिसी के तहत इन परियोजनाओं को यह छूट भी प्रदान की गई है कि उन्होंने बिजली खरीददारों से जितनी बिजली की बिक्री का समझौता किया है, उसके अनुसार उन्हें बैंकों से ऋण प्राप्त हो सकेगा।
  • वर्तमान में पूरी बिजली की बिक्री के समझौते के बाद ही बैंकों से ऋण प्राप्त करने का नियम था।
  • सरकार का लक्ष्य वर्ष 2022 तक देश के सभी नागरिकों को उचित मूल्य पर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160383
https://twitter.com/MinOfPower/status/847878768290963456