मेक इन इंडिया रेल मंत्रालय उपलब्धियां रिपोर्ट

Make in India Railways Sector - Achievement Report

प्रश्न-दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन एवं आगरा कैंटोनमेंट के मध्य ‘पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ का कब शुभारंभ किया गया?
(a) 5 अप्रैल, 2016
(b) 6 अप्रैल, 2016
(c) 7 अप्रैल, 2016
(d) 8 अप्रैल, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के ‘औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) द्वारा रेलवे क्षेत्र की ‘मेक इन इंडिया उपलब्धियां रिपोर्ट’ जारी की गई।
  • भारतीय रेलवे 66030 किमी. से अधिक रेल नेटवर्क के साथ विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और चौथा सबसे बड़ा रेल माल वाहक है।
  • 5 अप्रैल, 2016 को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन एवं आगरा कैंटोनमेंट के मध्य पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन ‘गतिमान एक्सप्रेस’ (160 किमी/घंटा) का शुभारंभ किया गया।
  • 97636 करोड़ रु. की कुल लागत की ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट’ को मंजूरी प्रदान की गई।
  • नवंबर, 2014 से रेलवे आधारभूत संरचना के निर्माण, परिचालन एवं मरम्मत हेतु स्वचालित मार्ग से 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति है।
  • अप्रैल, 2014 से सितंबर, 2016 के मध्य रेलवे क्षेत्र में 216.77 मिलियन डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ।
  • जीई डीजल लोकोमोटिव प्रा.लि. द्वारा बिहार के सारन जिले के मरहौरा में डीजल लोकोमोटिव फैक्टरी और अल्स्टाम द्वारा बिहार के मधेपुरा में इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी की स्थापना की जा रही है।
  • बिहार के छपरा में रेल व्हील फैक्टरी स्थापित की गई है।
  • भारतीय रेलवे 1.4 मिलियन कार्यबल के साथ विश्व का 8वां सबसे बड़ा नियोक्ता है।
  • विगत दो वर्ष में भारतीय रेलवे ने विभिन्न देशों के साथ रेल क्षेत्र में तकनीकी सहायता हेतु समझौते किए जिनमें शामिल हैं स्वीडन, फ्रांस, जापान, रूस, चीन, कनाडा, दक्षिण कोरिया आदि।
  • भारतीय रेलवे ने 2015-16 के दौरान सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) के माध्यम से 15000 करोड़ रु. जुटाए।
  • दो डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) पश्चिमी मार्ग (जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह से दाररी) और पूर्वी मार्ग (लुधियाना से दानकुनी) पर कार्य जारी है।
  • नए चिन्हित फ्रेट कॉरिडोर में शामिल हैं पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर (2328 किमी. कोलकाता-मुंबई), उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (2343 किमी. दिल्ली-चेन्नई) एवं पूर्व तटीय कॉरिडोर (1114 किमी. खड़गपुर-विजयवाड़ा)।

संबंधित लिंक
http://pibphoto.nic.in/documents/rlink/2017/jan/p201711801.pdf