मूव-ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन, 2018

प्रश्न-7-8 सितंबर, 2018 के मध्य भारत का पहला ‘मूव-ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित होगा?
(a) जयपुर
(b) गुरुग्राम
(c) नई दिल्ली
(d) बेंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 सितंबर, 2018 के मध्य ‘भारत का पहला मूव-ग्लोबल मोबिलिटी शिखर सम्मेलन’ (Move: Global Mobility Summit) नई दिल्ली में आयोजित होगा।
  • इसका आयोजन विभिन्न मंत्रालयों व उद्योग जगत के सहयोग से नीति आयोग द्वारा किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
  • इसमें विश्वभर के राजनेता तथा उद्योगपति, शोध संस्थान, शिक्षा जगत और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन से सरकार के लक्ष्यों-बिजली से चलने वाले वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण तथा रोजगार के अवसरों का निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।
  • इस शिखर सम्मेलन के निम्न 6 मुख्य विषय (Theme) रहेंगे-
    (i) परिसंपत्ति ऊपयोगिता एवं सेवाएं (Asset Utilization and Services)।
    (ii) व्यापक विद्युतीकरण (Comprenesive Electirechen) वैकल्पिक
    (iii) वैकल्पिक ऊर्जा (Alternative Energy)
    (iv) सार्वजनिक पारगमन सुविधा पर विचार करना (Reinventing Public Trans Port)
    (v) माल परिवहन (Logistics and goods Transport)
    (vi) आंकड़ों का विश्लेषण और मोबिलिटी (Data Analytics and Mobility)

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73056
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180362