द मिलियन फार्मर्स स्कूल 2.0 (किसान पाठशाला)

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ 2.0 (किसान पाठशाला) का शुभारंभ किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  21 जून, 2018 को इसका शुभारंभ किया गया।
(b) इस संस्करण में 15000 से अधिक पाठशालाएं लगाकर 12 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षित किया जाना लक्षित है।
(c)  इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी, कृषि विविधिकरण तथा अन्य कृषि योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
(d) पाठशालाओं के दौरान किसानों को बीज शोधन, उर्वरक की गुणवत्ता जांच आदि के विषय में भी व्यवहारिक प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में द मिलियन फार्मर्स स्कूल 2.0 (कि सान पाठशाला) का शुभारंभ क       िया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ (किसान पाठशाला) के द्वितीय संस्करण की पुस्तिका का भी विमोचन किया।
  • फार्म मशीनरी बैंक के विभिन्न लाभार्थी स्वयं सहायता समूहों को चयन-पत्र प्रदान किया एवं एग्री जंक्शन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित किया।
  • मुख्यमंत्री ने खेत-तालाब योजना के लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया।
  • कृषि विभाग के उर्वरक, बीज और कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री हेतु पारदर्शी लाइसेंसिंग सिस्टम का भी शुभारंभ किया।
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विगत 14 माह की अवधि में 1.6 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया गया है, जो देश में सर्वाधिक है।
  • ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ के द्वितीय संस्करण में 15000 से अधिक पाठशालाएं लगाकर 10 लाख से अधिक किसानों को प्रशिक्षित किया जाना लक्षित है।
  • इस कार्यक्रम के दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकी, कृषि विविधीकरण तथा अन्य कृषि
  • योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • पाठशालाओं के दौरान कृषकों को बीज शोधन, उवर्रक की गुणवत्ता की जांच, अच्छे गुणवत्तायुक्त बीजों की पहचान आदि के विषय में व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
  • नवंबर, 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्ष में किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ के आयोजन का निर्णय किया गया।
  • 5 दिसंबर, 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ (किसान पाठशाला) के प्रथम संस्करण का शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b34dacd-d294-4017-8c54-30980af72573.pdf