मूडीज के वृद्धि पूर्वानुमान

Moody's cuts India's GDP growth forecast to 5.6% for 2019
प्रश्न-अमेरिकी व्यापार और वित्तीय सेवा कंपनी मूडीज ने 2019 हेतु भारत के आर्थिक वृद्धि दर को अनुमानित किया है-
(a) 0.5 प्रतिशत
(b) 7.4 प्रतिशत
(c) 6.9 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 नवंबर, 2019 को ‘मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस’ ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान को कम करके वर्ष 2019 हेतु 5.6 प्रतिशत कर दिया।
  • वृद्धि अनुमानों में घटोत्तरी का कारण सरकारी उपायों द्वारा मांग में व्यापक कमजोरी को दूर करने में अक्षम रहना बताया गया है।
  • ध्यातव्य है कि मूडीज ने विगत 10 अक्टूबर को जारी अनुमानों में वित्त वर्ष 2019-20 हेतु भारतीय वृद्धि दर को 6.2 प्रतिशत से घटा कर 5.8 प्रतिशत कर दिया गया था।
  • नवंबर में ही मूडीज ने भारत के आउटलुक को स्थिर (Stable) से घटाकर नकारात्मक (Negative) कर दिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/moodys-cuts-indias-gdp-growth-forecast-to-5-6-per-cent-for-2019/articleshow/72052306.cms?from=mdr

https://www.thehindubusinessline.com/economy/moodys-cuts-indias-gdp-growth-forecast-to-56-pc-for-2019/article29970379.ece

https://www.indiatoday.in/business/story/moody-s-cuts-india-s-gdp-growth-forecast-to-5-6-for-2019-1618853-2019-11-14