मुजून अलमेल्लेहान

UNICEF appoints Syrian refugee Muzoon Almellehan as Goodwill Ambassador

प्रश्न-हाल ही में मुजून अलमेल्लेहान (Muzoon Almellehan) किस अंतरराष्ट्रीय संस्था की नयी तथा सबसे युवा सद्भावना दूत नियुक्त हुईं?
(a) यूएनओ
(b) डब्ल्यूएचओ
(c) यूनिसेफ
(d) एमनेस्टी इंटरनेशनल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को 19 वर्षीय सीरियाई शरणार्थी एवं शिक्षा कार्यकर्ता मुजून अल्मेल्लेहान (Muzoon Almellehan) यूनिसेफ (UNICEF) की नयी तथा सबसे युवा सद्भावना दूत (Goodwill Ambassador) नियुक्त हुईं।
  • वह आधिकारिक रूप से शरणार्थी की हैसियत रखने वाली पहली व्यक्ति हैं जिन्हें यूनिसेफ का सद्भावना दूत बनाया गया है।
  • वह 2013 में वहां से पलायन कर गई थीं।
  • ब्रिटेन में दोबारा बसने से पहले वह 3 वर्षों तक शरणार्थी के रूप में जॉर्डन में रहीं।
  • ज्ञातव्य है कि यूनिसेफ की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध में नष्ट हुए राष्ट्रों के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिसंबर, 1946 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क (अमेरिका) में है।
  • वर्तमान में एंथनी लेक (Anthony Lake) इसके कार्यकारी निदेशक हैं।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/youthenvoy/2017/06/historic-first-unicef-appoints-syrian-refugee-muzoon-almellehan-goodwill-ambassador/
http://www.un.org/apps/news/story.asp?NewsID=57005#.WVS1-5KGPIU