सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017

The 2017 Social Progress Index

प्रश्न-हाल ही में जारी ‘सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 98वां
(b) 95वां
(c) 93वां
(d) 68वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2017 को गैर-लाभकारी संगठन ‘सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव’ द्वारा सामाजिक प्रगति सूचकांक (Social Progress Index) 2017 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में 128 देशों को उनकी सामाजिक प्रगति के आधार पर रैकिंग प्रदान की गई है।
  • सामाजिक प्रगति सूचकांक तीन आयामों पर आधारित है-
    1. आधारभूत मानवीय आवश्यकताएं (Basic Human Needs)
    (a) पोषण और बुनियादी चिकित्सा देखभाल (Nutrition and Basic Medical Care)
    (b) जल और स्वच्छता (Water and Sanitation)
    (c) आश्रय (Shelter)
    (d) व्यक्तिगत सुरक्षा (Personal Safety)
    2. कल्याण के मूल आधार (Foundation of Wellbeing) –
    (a) आधारभूत ज्ञान तक पहुंच (Access to Basic Knowledge)
    (b) सूचना एवं संचार तक पहुंच (Access to Information and Communications)
    (c) स्वास्थ्य एवं कल्याण (Health and Wellness)
    (d) पर्यावरणीय गुणवत्ता (Environmental Quality)
    3. अवसर (Opportunity)
    (a) व्यक्तिगत अधिकार (Personal Rights)
    (b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता और चयन (Personal Freedom and Choice)
    (c) सहिष्णुता और समावेश (Tolerance and Inclusion)
    (d) उच्च शिक्षा तक पहुंच (Access to Advanced Education)
  • सामाजिक प्रगति सूचकांक को निम्न वर्गों में बांटा गया है –
    1. उच्चतम सामाजिक प्रगति वाले देश – 1 से 14वें स्थान तक के देश
    2. उच्च सामाजिक प्रगति वाले देश – 15 से 38वें स्थान तक के देश
    3. उच्च मध्य सामाजिक प्रगति वाले देश – 39 से 69वें स्थान तक के देश
    4. निम्न मध्य सामाजिक प्रगति वाले देश – 70 से 94वें स्थान तक के देश
    5. निम्न सामाजिक प्रगति वाले देश – 95 से 121वें स्थान तक के देश
    6. बहुत निम्न सामाजिक प्रगति वाले देश – 122 से 128वें स्थान तक के देश
  • सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017 में कुल 128 देशों की सूची में डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। इसका कुल स्कोर 90.57 है।
  • इसके पश्चात शीर्ष पांच देशों में शामिल अन्य देश हैं- 2. फिनलैंड (स्कोर-90.53), 3. आइसलैंड (स्कोर-90.27) एवं नॉर्वे (स्कोर-90.27), तथा 5. स्विट्जरलैंड (स्कोर-90.10)।
  • इस सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-
  • 128. सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (स्कोर-28.38), 127. अफगानिस्तान (स्कोर-35.66), 126. चाड (स्कोर-35.69) 125. अंगोला (स्कोर-40.73) तथा 124. नाइजर (स्कोर-42.97)।
  • सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017 में कुल 128 देशों में भारत को 93वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसका स्कोर-58.39 है।
  • जबकि गत वर्ष (2016) कुल 133 देशों में भारत को 98वां स्थान प्राप्त हुआ था।
  • भारत निम्न मध्य सामाजिक प्रगति वाले देशों में शामिल है।
  • इस सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका को 73वां, चीन को 83वां, नेपाल को 91वां, बांग्लादेश को 97वां, तथा पाकिस्तान को 105वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • विकसित देशों में यूनाइटेड किंगडम को 12वां, जर्मनी को 13वां, जापान को 17वां, अमेरिका को 18वां, तथा फ्रांस को 19वां, स्थान प्राप्त हुआ है।
  • ब्रिक्स देशों के समूह में भारत के अलावा ब्राजील को 43वां, दक्षिण अफ्रीका को 66वां, रूस को 67वां, तथा चीन को 83वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
http://www.socialprogressimperative.org/wp-content/uploads/2017/06/English-2017-Social-Progress-Index-Findings-Report.pdf
http://www.socialprogressimperative.org/the-2017-social-progress-index-is-live/
https://www.socialprogressindex.com/

One thought on “सामाजिक प्रगति सूचकांक, 2017”

Comments are closed.