मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

प्रश्न-निम्नलिखित में किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ का शुभारंभ किया गया?
(a) बिहार सरकार
(b) मध्य प्रदेश सरकार
(c) उत्तर प्रदेश सरकार
(d) महाराष्ट्र सरकार
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 3 अगस्त, 2018 को ‘मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना’ का शुभारंभ किया गया।
  • इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, कन्याओं के जन्म व संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना, लिंगानुपात में वृद्धि लाना, बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना तथा कुल प्रजनन दर में कमी लाना है।
  • यह एक ‘यूनिवर्सल कवरेज योजना’ है अर्थात राज्य की सभी कन्याओं को जन्म से लेकर स्नातक पास होने तक विभिन्न स्तरों पर आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है।
  • इस योजना का लाभ परिवार के दो बच्चों तक सीमित है तथा इस योजना का लाभ बिहार के निवासियों को ही मिलेगा।
  • विभिन्न स्तरों पर देय धनराशि स्तर।
    • कन्या शिशु के जन्म 2000 रु.
    • 1 वर्ष का पूरा होने पर 1000 रु.
    (आधार पंजीकरण के पश्चात)
    • 2 वर्ष का पूरा होने पर (टीकाकरण हेतु) 2000 रु.
    • पहली से दूसरी कक्षा तक मुख्यमंत्री 600 रु. (वार्षिक)
    पोशाक योजना के अंतर्गत
    • तीसरे से पांचवीं कक्षा तक 700 रु. (वार्षिक)
    मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत
    • छठीं से आठवीं कक्षा के लिए 1000 रु. (वार्षिक)
    मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत
    • 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 1500 रु. (वार्षिक)
    मुख्यमंत्री पोशाक योजना के अंतर्गत
    • 12वीं पास करने वाली बालिका को 10,000 रु.
    • स्नातक उत्तीर्ण करने वाली बालिका को 25,000 रु.
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रत्येक बालिका को जन्म से लेकर उसके स्नातक होने तक विभिन्न स्तरों पर कुल 54,100 रु. की आर्थिक सहायता दिए जाने की योजना है।
  • इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में अनुमानित ढांचे की कुल राशि 2,221 करोड़ रुपये हैं।

संबंधित लिंक…
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/nitish-launches-mukhyamantri-kanya-utthan-yojana-post-muzaffapur-sex-scandal/articleshow/65278216.cms
https://timesofindia.indiatimes.com/india/bihar-cm-nitish-kumar-launches-mukhyamantri-kanya-utthan-yojana/articleshow/65263025.cms