राजस्थान में नवीन पर्यटन स्थल ‘फूलों की घाटी’

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर के निकट चीरवा घाट क्षेत्र में नगर वन उद्यान फूलों की घाटी का लोकार्पण किया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह नवीन पर्यटन स्थल उदयपुर शहर से 9 किमी. की दूरी पर स्थित है।
(b) इसे अम्बेरी वन क्षेत्र में 105 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित किया गया है।
(c) इस स्थल को 160 करोड़ रुपये की लागत राशि से कैम्पा योजना के तहत विकसित किया गया है।
(d) इस स्थल पर 375 मीटर लंबी जिपलाइन भी स्थापित की गई है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2017 को राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने चीरवा घाट क्षेत्र (उदयपुर के निकट) में नगर वन उद्यान ‘फूलों की घाटी’ का लोकार्पण किया।
  • यह नवीन पर्यटन स्थल उदयपुर शहर से 9 किमी. की दूरी पर अम्बेरी वन क्षेत्र में 80 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित है।
  • इस स्थल को 160 करोड़ रुपये की लागत राशि से कैम्पा योजना के तहत किया गया है।
  • फूलों की घाटी स्थल में 375 मीटर लंबी जिपलाइन (पर्यटन व केफेटेरिया छोर से मोरेला व्यू प्वाइंट तक) स्थापित की गई है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगी।
  • इस स्थल पर मार्बल एसोसिएशन द्वारा 25 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

संबंधित लिंक…
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.93165.html
http://newsofrajasthan.com/valleyofflowers-udaipur-rajasthan-adventure-home-minister-gulabchand-kataria-bjp/