मिस यूनीवर्स-2016

Miss Universe 2016

प्रश्न-30 जनवरी 2017 को फिलीपींस में संपन्न मिस यूनीवर्स 2016 प्रतियोगिता की विजेता कौन हैं?
(a) आइरिस मिटेनाएरे
(b) रॉकेल पेलीसियर
(c) एंड्रिया तोवर
(d) किरन जस्साल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी 2017 को फिलीपीन्स के मनीला में संपन्न हुई मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में मिस फ्रांस आइरिस मिटेनाएरे को मिस यूनीवर्स-2016 का ताज मिला।
  • प्रतियोगिता के इस 65 वें संस्करण में विश्व के विभिन्न देशों की कुल 86 सुंदरियों ने प्रतिभाग किया।
  • 23 वर्षीय आइरिस डेंटल स्टूटेंड हैं।
  • 25 वर्षीय मिस हैती-रॉकेल पेलीसियर (Raquel Pelissier) इस प्रतियोगिता की प्रथम उपविजेता और 23 वर्षीय मिस कोलम्बिया-एंड्रिया तोवर (Andrea Tovar) द्वितीय उपविजेता रहीं।
  • इस स्पर्धा में प्रमुख 13 फाइनलिस्ट में केन्या, इडोनेशिया, मेक्सिको, पेरू, पनामा, कोलंबिया, फिलीपींस, कनाडा, ब्राजील, हैती, थाईलैंड और यूएसए की सुन्दरियां पहुंची थीं।
  • इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व रोशमिता हरिमूर्ति ने किया।
  • वर्ष 1994 की मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन इस प्रतियोगिता के फाइनल टेलीकॉस्ट के 6 जजों में शामिल थीं।
  • भारतीय मूल की किरन जस्साल ने मलेशिया का प्रतिनिधित्व किया था।

संबंधित लिंक
https://www.missuniverse.com/post/2065
https://www.missuniverse.com/post/2061
https://www.missuniverse.com/competition
http://edition.cnn.com/2017/01/30/entertainment/miss-universe-winner/
http://khabar.ndtv.com/news/world/frances-iris-mittenaere-crowned-miss-universe-2017-1654028