मिस्र में आतंकवादी हमला

State Of Emergency In Egypt After IS Church Bombings

प्रश्न-मिस्र के दो शहरों तांता और एलेक्जेंड्रिया में प्रार्थना के लिए कॉप्टिक चर्च में जुटी भीड़ पर आतंकवादी हमले के बाद वहां के राष्ट्रपति ने कितने माह के आपातकाल की घोषणा की है?
(a) 1 माह
(b) 2 माह
(c) 3 माह
(d) 4 माह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 अप्रैल, 2017 को मिस्र के दो शहरों तांता और एलेक्जेंड्रिया में प्रार्थना के लिए कॉप्टिक चर्च में जुटी भीड़ पर आतंकवादी हमला किया गया।
  • इस दो अलग-अलग बम धमाकों में लगभग 49 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 125 अन्य घायल हुए हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पहला धमाका काहिरा से लगभग 120 किमी. दूर नील डेल्टा में तांता शहर के सेंट जार्ज कॉप्टिक चर्च में हुआ।
  • इस धमाके में लगभग 27 लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 78 लोग घायल हुए।
  • दूसरा धमाका एलेक्जेंड्रिया के सेंट मार्क्स कैथेड्रल कॉप्टिक चर्च में हुआ जिसमें लगभग 22 लोगों की मृत्यु हो गयी और लगभग 48 लोग घायल हो गये ।
  • इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है।
  • इन हमलों के बाद मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी द्वारा देश में तीन माह के आपातकाल की घोषणा की गई।
  • ध्यातव्य है कि इस दिन को क्रिश्चियन कैलेंडर में पवित्र दिन माना जाता है।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/04/09/middleeast/egypt-church-explosion/
http://www.nbcsandiego.com/news/national-international/Egypt-Christians-Bury-Dead-After-Church-Bombings-419024434.html
https://www.nytimes.com/2017/04/09/world/middleeast/explosion-egypt-coptic-christian-church.html?_r=0
http://www.recorder.com/Egypt-s-Christians-bury-dead-after-church-bombings-9199398