राष्ट्रीय जनजातीय और पूर्वोत्तर कला सम्मेलन-2017

Mahesh sharma inaugurates ‘national tribal and north east art conclave’

प्रश्न-राष्ट्रीय जनजातीय और पूर्वोत्तर कला सम्मेलन-2017 का आयोजन किसके द्वारा किया गया?
(a) पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय
(b) संस्कृति मंत्रालय
(c) ललित कला अकादमी, नई दिल्ली
(d) पर्यटन मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मार्च, 2017 को केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा द्वारा राष्ट्रीय जनजातीय और पूर्वोत्तर कला सम्मेलन-2017 का उद्घाटन किया गया।
  • इस 7 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 28 मार्च, 2017 से 4 अप्रैल, 2017 तक नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी में किया गया।
  • इसका आयोजन ललित कला अकादमी (संस्कृति मंत्रालय के अधीन), नई दिल्ली ने किया है।
  • सम्मेलन के दौरान जनजातीय कला की 12 से अधिक शैलियों का प्रदर्शन किया गया।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यतः तेलंगाना के चेरियान चित्रकार, दक्षिण भारत की लघु चित्रकला, ओडिशा की पतचित्र कला, राजस्थान की फेस्क्रो चित्रकला के साथ-साथ भील, मीना और आंध्र प्रदेश के कलाकारों द्वारा चर्म चित्रकला का प्रदर्शन किया गया।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/NEWSITE/hindirelease.aspx?relid=60179
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160103
http://indiatoday.intoday.in/story/sharma-inaugurates-national-tribal-and-north-east-art-conclave/1/915153.html