खोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी

Cabinet approves hike in MSP for Copra for 2017 season

प्रश्न-‘मिलिंग खोपरा’ की उचित औसत गुणवत्ता के लिए वर्ष 2017 के सीजन हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 6,785 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 65,00 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 6,240 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 5,950 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की केंद्रीय समिति द्वारा ‘मिलिंग खोपरा’ की उचित औसत गुणवत्ता के लिए वर्ष, 2017 का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6,500 रुपये प्रति क्विंटल करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • वर्ष 2016 में यह 5950 रुपये प्रति क्विंटल था।
  • ‘बाल खोपरा’ की उचित औसत गुणवत्ता के लिए वर्ष 2017 के सीजन हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 6,785 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
  • वर्ष 2016 में यह 6,240 रुपये प्रति क्विंटल था।
  • यह मंजूरी कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों पर दी गई है।
  • खोपरा के न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को न्यूनतम कीमत सुनिश्चित होने, नारियल की खेतों में निवेश बढ़ने और देश में इसका उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ने की उम्मीद है।
  • राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ इंडिया लिमिटेड (NAFED)और भारतीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड (NCCF) नारियल उत्पादक राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कार्यों को संचालित करने हेतु नोडल एंजेसी के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे।
  • खोपरा का आशय नारियल या गरी से है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159745
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60098
https://twitter.com/PIB_India/status/844572915823656961