मिशन इन्द्रधनुष

प्रश्न-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुशासन दिवस पर ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ की शुरुआत की, ‘‘मिशन इन्द्रधनुष’’ के संबंध में कौन से तथ्य सही हैं-
1. इस मिशन का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया।
2. इस मिशन का शुभारंभ सुशासन दिवस के अवसर पर किया गया।
3. इस मिशन का उद्देश्य 2015 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें प्रमुख सात बीमारियों के टीके नहीं लगे हैं।
4. मिशन में टीकाकरण के लिये सम्मिलित बीमारिया हैं-डिफ्थीरिया, कालीखांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा, हेपेटाइटिस-बी।
कूट-
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 2, 3 और 4
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2014 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सुशासन दिवस के अवसर पर ‘मिशन इन्द्रधनुष’ का शुभारंभ किया।
    इस मिशन का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने किया।
  • इस मिशन का उद्देश्य सात टीका निवारणीय बीमारियों डिप्थीरिया, कालीखांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हेपेटाइटिस बी का 2020 तक ऐसे सभी बच्चों में टीकाकरण करना है जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगा है या इन बीमारियों का टीका नहीं लगा है।
  • मिशन के प्रथम चरण में 201 जिलों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा। जहां पर लगभग 50% बच्चों को या तो टीका नहीं लगा है या आंशिक रूप से टीका लगा हुआ है।
  • इन सभी 201 जिलों में नियमित टीकाकरण सुधार करने के लिये विशेष प्रयास करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • 201 जिलों में से 82 जिले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, और राजस्थान से हैं जिनमें संपूर्ण देश के 25% प्रतिशत टीका रहित या आंशिक रूप से टीका लगे बच्चे निवास करते हैं।
  • वर्ष 2015 में ‘मिशन इन्द्रधनुष’ के तहत जनवरी से जून के मध्य चार विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित किए जाएंगे।
  • वर्ष 2015 में मिशन के दूसरे चरण में 297 जिलों में टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
  • स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार वर्ष 2009-13 के बीच टीकाकरण में 1% प्रतिवर्ष वृद्धि के संकेत प्राप्त हुए हैं, वर्ष 2009 में 61% बच्चों का टीकाकरण हुआ जो 2013 में बढ़कर 65% हो गया है।
  • ‘मिशन इन्द्रधनुष’के तहत टीकाकरण की वृद्धि दर प्रतिवर्ष 5% के साथ वर्ष 2020 तक सभी बच्चों का टीकाकरण करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=114103
http://indiatoday.intoday.in/education/story/union-government-launched-health-mission–mission-indradhanush/1/408944.html

One thought on “मिशन इन्द्रधनुष”

Comments are closed.