मिरो सेरार

प्रश्न-हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री मिरो सेरार ने अपने पद से इस्तीफा दिया?
(a) नॉर्वे
(b) चेक गणराज्य
(c) चेकोस्लोवाकिया
(d) स्लोवेनिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2018 को स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मिरो सेरार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
  • क्योंकि स्लोवेनिया के शीर्ष न्यायालय ने सरकार के एक जनमत संग्रह के परिणाम को अमान्य घोषित कर दिया, जिसने सरकारी अवसंरचना परियोजना को मंजूरी दी।
  • इस परियोजना में एड्रियाटिक तट पर कोपर बंदरगाह के लिए परिवहन लिंक का उन्नयन करना था।
  • शीर्ष न्यायालय ने कहा कि सरकार ने योजना के लिए सकारात्मक वोट प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक धन खर्च करके पक्षपातपूर्ण रूप से कार्य किया था।

संबंधित लिंक
https://www.telegraph.co.uk/news/2018/03/15/slovenias-prime-minister-resigns-court-ruling-referendum/