लैरी कुडलो

प्रश्न-हाल ही में लैरी कुडलो किस देश के राष्ट्रपति के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए?
(a) रूस
(b) ब्राजील
(c) अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 मार्च, 2018 को लैरी कुडलो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए।
  • इस पद पर इन्होंने गैरी कोहेन का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि लैरी कुडलो वर्ष 2016 के दौरान ट्रंप के अनौपचारिक आर्थिक सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://time.com/5197983/larry-kudlow-replace-gary-cohn-what-to-know/