माउंट एवरेस्ट सफाई अभियान

प्रश्न-14 अप्रैल, 2019 को नेपाली नववर्ष के अवसर पर नेपाल सरकार ने 45 दिवसीय माउंट एवरेस्ट सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत लगभग कितना कचरा एकत्रित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 5,000 किग्रा.
(b) 8,000 किग्रा.
(c) 10,000 किग्रा.
(d) 11,000 किग्रा.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14 अप्रैल, 2019 को नेपाली नव वर्ष के अवसर पर नेपाल सरकार ने माउंट एवरेस्ट सफाई अभियान (Mount Everest Clean-up Campaign) का शुभारंभ किया।
  • यह सफाई अभियान 45 दिन तक संचालित होगा, जो 29 मई, 2019 को समाप्त होगा।
  • यह सफाई अभियान सोलुखुम्बु जिले के खुम्बु पसंगल्हमु ग्रामीण नगरपालिका के नेतृत्व में शुरू किया गया है।
  • इस अभियान का उद्देश्य माउंट एवरेस्ट से लगभग 10,000 किग्रा. कचरा इक्टठा करना है।
  • 28 अप्रैल, 2019 तक इस अभियान के तहत 3000 किग्रा. कचरा एकत्रित किया जा चुका है।
  • इसमें से 2000 किग्रा. कचरा ओखलदुंगा भेजा गया है और शेष 1,000 किग्रा. कचरा निपटान हेतु नेपाली सेना के हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके काठमांडू लाया गया है।
  • पर्यटन विभाग के अनुसार इस अभियान पर लगभग 23 मिलियन नेपाली रुपया खर्च होने का अनुमान है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/3000-kg-garbage-collected-from-mt-everest-as-nepals-clean-up-campaign-gathers-momentum/article26979992.ece

https://www.hindustantimes.com/india-news/3-000-kg-garbage-collected-from-mount-everest-region/story-ToGMdowfNqSXm9cx8sGP2J.html