महाराष्ट्र सरकार ने सूचना अधिकार (RTI) के लिए आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल लांच किया

प्रश्न-1 जनवरी, 2015 को किस राज्य ने सूचना अधिकार के लिए ऑनलाइन आवेदन/अपील दायर करने संबंधी आरटीआई ऑनलाइन पोर्टल सुविधा लांच किया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर-प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)

संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2015 को महाराष्ट्र सरकार ने सूचना अधिकार (RTI) के लिए ऑनलाइन आवेदन/अपील दायर करने संबंधी आरटीआई ऑनलाइन (RTI ONLINE) पोर्टल सुविधा लांच किया।
  • आवेदन पत्र की ई-फिलिंग (E-filing) अंग्रेजी एवं मराठी भाषा में की जा सकती है।
  • आवेदन पत्र के लिए निर्धारित शुल्क इंटरनेट बैंकिग/डेबिडकार्ड/क्रेडिट कार्ड से जमा किया जा सकता है।
  • आवेदनकर्त्ता को आवेदन देने के पश्चात एसएमएस एवं इमेल द्वारा एक पंजीकरण संख्या दिया जायेगा।
  • पंजीकरण संख्या के आधार पर व्यक्ति भविष्य में आवेदन की स्थिति (Status) पता कर सकेगा।
  • ध्यातव्य है कि 12 अक्टूबर, 2005 को सूचना के अधिकार को संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत नागरिकों के मौलिक अधिकार के रूप में अधिनियमित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://rtionline.maharashtra.gov.in
http://www.rtifoundationofindia.com/maharshtra-launches-facility-online-filing-rti-app-0#.VK97fiuUffI
https://rtionline.maharashtra.gov.in/FAQ-RTI-Online.pdf