महाराष्ट्र में लौह कालीन बस्ती के साक्ष्य

प्रश्न-दिसंबर, 2018 से मार्च, 2019 के मध्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में स्थित किस गांव में की गई खुदाई में लौह कालीन बस्ती होने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) मिसाऊ
(b) अलियाबाद
(c) फूपगांव
(d) रामगांव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में फूपगांव (अमरावती जिला) में की गई खुदाई में लौह कालीन बस्ती के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
  • दिसंबर, 2018 और मार्च, 2019 के मध्य इस स्थल पर खुदाई की गई।
  • यह स्थल तापी की प्रमुख सहायक नदी पूर्णा नदी (यह नदी पूर्णतः सूख चुकी है) के विशाल घुमावदार मार्ग पर नदी के तल से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित है।
  • इस स्थल पर 9 खाइयों में हुई खुदाई में मकान और चूल्हा, पोस्ट-होल और कलाकृतियों सदृश अवशेष प्राप्त हुए हैं।
  • खुदाई के दौरान 4 पूर्ण गोलाकार संरचनाएं भी प्राप्त हुई हैं।
  • उत्खनन से एगेट-कारेलियन, जैस्पर, क्वार्ट्ज और एगेट जैसे मोतियों का भी बड़ी मात्रा में पता चला है।
  • सभी खाइयों से लोहे, तांबे की वस्तुएं भी मिली हैं।
  • प्राप्त हुए बर्तनों के टूटे हुए टुकड़ों पर बड़ी मात्रा में भित्तिचित्रों के निशान प्राप्त हुए हैं।
  • फूपगांव में हुई खुदाई से पूर्णा नदी बेसिन के लौह युगीन लोगों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
  • कालक्रम के अनुसार, इस स्थल को 7वीं ईसा पूर्व से चौथी सती ईसा पूर्व के बीच रखा जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192753