महाराष्ट्र में मोटापा विरोधी अभियान का ब्रांड एंबेसेडर

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने मोटापा-विरोधी अभियान के लिए किसे एंबेसेडर (Ambassador) बनाया है?
(a) डॉ. आलोक सिन्हा
(b) सत्यवर्द्धन राठौर
(c) डॉ. जगन्नाथ दीक्षित
(d) डॉ. नरेश त्रेहान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2018 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा डॉ. जगन्नाथ दीक्षित को मोटापा-विरोधी अभियान के लिए एंबेडेसर (Ambassador) बनाया गया है।
  • महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री (Medical Education Minister) गिरीश महाजन द्वारा डॉ. जगन्नाथ दीक्षित को नियुक्ति पत्र, उनके मोटापा विरोधी कार्यों एवं इस क्षेत्र में उनके अनुभव व ज्ञान के लिए दिया गया।
  • गौरतलब है कि डॉ. दीक्षित सरकारी मेडिकल कॉलेज, लातूर में प्रोफेसर के रूप में वर्तमान में कार्यरत हैं।
  • वर्ष 2012 में डॉ. दीक्षित ने मोटापे की समस्या और लोगों की जीवनशैली में सुधार हेतु वाट्स अप (Whats App) ग्रुप शुरू किया था।
  • ध्यातव्य है कि मोटापे के इलाज हेतु डॉ. दीक्षित की अपनाई गई पद्धति से न केवल भारत के अपितु विदेशी भी लाभान्वित हुए हैं।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/dr-dixit-appointed-ambassador-of-maha-s-anti-obesity-campaign-118112001014_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/two-meals-a-day-professor-to-drive-diabetes-fight/articleshow/66700564.cms