‘चीन द्वारा पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण’

प्रश्न-हाल ही में चीन द्वारा जिओक्कान (Jiuquan) सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से पांच उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया है। इन उपग्रहों को किस रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया?
(a) लांग मार्च 9
(b) लांग मार्च 8
(c) लांग मार्च 5
(d) लांग मार्च 2
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2018 को चीन ने चार नैनो उपग्रहों सहित पांच उपग्रहों को देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसू (Gansu) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया है।
  • जिओक्कान सेटेलाइट लांच सेंटर के अनुसार, शियॉन-6 और चार अन्य नैनो उपग्रहों को ‘लॉग-मार्च-2डी रॉकेट’ द्वारा प्रक्षेपित किया गया, जहां से सभी उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर चुके हैं।
  • गौरतलब है कि यह ‘लॉग मार्च रॉकेट’ का 292वां मिशन था।
  • शियॉन-6 उपग्रह का उपयोग अंतरिक्ष पर्यावरण अन्वेषण प्रयोगों के संचालन के लिए किया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि नैनो सेटेलाइट से तात्पर्य ऐसे छोटे कृत्रिम उपग्रहों से है, जिनका वजन 1 से 10 किलोग्राम के बीच होता है।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://www.satellitetoday.com/launch/2018/11/21/china-launches-earth-observation-satellite-and-4-nanosatellites/
https://spaceflightnow.com/2018/11/21/chinas-long-march-2d-rocket-launches-five-satellites/