ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग

प्रश्न-हाल ही में आईएमडी बिजनेस स्कूल स्विट्जरलैंड द्वारा जारी वार्षिक ‘ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग’ में भारत की रैंकिंग है-
(a) 53वीं
(b) 50वीं
(c) 45वीं
(d) 48वीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 नवंबर, 2018 को स्विट्जरलैंड के बिजनेस एजूकेशन स्कूल ‘आईएमडी’ ने अपना वार्षिक प्रकाशन-‘ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग’ जारी किया।
  • जिसमें भारत की रैंकिंग 53वीं है।
  • जबकि वर्ष 2017 में भारत की रैंकिंग 51वीं थी। अर्थात इस वर्ष भारत को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ।
  • हालिया रैंकिंग में 63 देशों को शामिल किया गया है।
  • स्विट्जरलैंड लगातार पांचवें वर्ष रैंकिंग में शीर्ष पर स्थित है।
  • भारत के रैंकिंग में गिरावट की वजह शिक्षा की गुणवत्ता और निवेश में कमी को माना गया है।
  • ‘ग्लोबल टैलेंट रैंकिंग, 2018’ में सिंगापुर शीर्षस्थ एशियाई देश है, जबकि समग्र रैंकिंग में यह 13वें स्थान पर है।
  • एशियाई देशों में चीन 39वें स्थान पर है।
  • रैंकिंग में शीर्ष 5 देश हैं-स्विट्जरलैंड > डेनमार्क > नॉर्वे > ऑस्ट्रिया > नीदरलैंड्स।
  • शीर्ष-10 में केवल कनाडा ही गैर यूरोपी देश है, जिसकी रैंकिंग छठवीं है।
  • जबकि फिनलैंड की 7वीं, स्वीडन की आठवीं, लक्जमबर्ग की 9वीं और जर्मनी की 10वीं रैंक है।
  • सूची में वेनेजुएला अंतिम स्थान (63वें) पर है।
  • जबकि भारत व चीन के अतिरिक्त अन्य ब्रिक्स देशों में ब्राजील 58वें, रूस 46वें और दक्षिण अफ्रीका 58वें स्थान पर हैं।
  • रैंकिंग तैयार करने के लिए 6,000 लोगों को सर्वे में शामिल किया गया था।

संबंधित लिंक…
https://www.imd.org/wcc/world-competitiveness-center-rankings/talent-rankings-2018/