महाराष्ट्र में दूसरे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

प्रश्न-महाराष्ट्र में दूसरा मेगा फूड पार्क किस जिले में स्थापित है?
(a) पुणे
(b) औरंगाबाद
(c) वर्धा
(d) सता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने महाराष्ट्र में दूसरे मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
  • यह मेगा फूड पार्क मैसर्स पैथन मेगा फूड पार्क लिमिटेड द्वारा प्रायोजित है।
  • यह पार्क औरंगाबाद जिले के पैथन तालुका अंतर्गत वाहेगांव और धनगांव ग्राम में स्थित है।
  • मंत्रालय द्वारा महाराष्ट्र में तीसरे मेगा फूड पार्क की स्थापना को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जो वर्धा जिले में कार्यान्वित किया जा रहा है।





  • महाराष्ट्र में पहला मेगा फूड पार्क सतारा जिले में स्थापित है जिसका उद्घाटन 1 मार्च, 2018 को हुआ था।
  • पैथन मेगा फूड पार्क की स्थापना 102 एकड़ भूमि में 124.52 करोड़ रुपये की लागत राशि से की गई है।
  • इस मेगा फूड पार्क से औरंगाबाद जिले के लोगों के साथ-साथ आस-पास के जिले नासिक, धुले, जलगांव, बुलढाना, जालना, बीड और अहमदनगर के लोग भी लाभान्वित होंगे।
  • इस मेगा फूड पार्क में लगभग 250 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश से 25-30 खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
  • इस पार्क से सालाना लगभग 400-500 करोड़ रुपये का टर्न ओवर होने का अनुमान है।




  • खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा देश में मेगा फूड पार्क योजना खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र के मूल्य संवर्धन और आपूर्ति शृंखला के प्रत्येक चरण में शीघ्र नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों (यथा-अनाज, फल, सब्जी इत्यादि) की बर्बादी रोकने के लिए शुरू की गई है।
  • योजनांतर्गत भारत सरकार प्रति मेगा फूड पार्क हेतु 50 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1552807