राष्ट्रीय मिरगी दिवस, 2018

National Epilepsy day

प्रश्न-राष्ट्रीय मिरगी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 17 नवंबर
(b) 25 नवंबर
(c) 31 अक्टूबर
(d) 19 नवंबर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2018 को संपूर्ण भारत में अपस्मार अथवा मिरगी के बारे में जागरूकता हेतु राष्ट्रीय मिरगी दिवस (National Epilepsy Day) मनाया गया।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के अनुसार, विश्व के लगभग 50 मिलियन लोग मिरगी रोग से पीड़ित हैं जिनमें से 80 प्रतिशत आबादी विकासशील देशों में निवासित है।
  • भारत में लगभग 10 मिलियन लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विकासशील देशों में रह रहे इस बीमारी से पीड़ित लगभग तीन-चौथाई आबादी आवश्यक उपचार से वंचित हैं।





  • मिरगीः लक्षण व कारण-
  • मिरगी मस्तिष्क का क्रोनिक विकार है जिसे बार-बार दौरा पड़ने से पहचाना जाता है।
  • मस्तिष्क की कोशिकाओं (न्यूरॉन्स) में अचानक अत्यधिक विद्युत का संचार होने के कारण दौरा पड़ता है जिसके फलस्वरूप व्यक्ति मूर्छित हो जाता है।




  • हाथ एवं पैर में सनसनी, अनियंत्रित झटके महसूस होना तथा मांसपेशियों में जकड़न होना इस बीमारी को लक्षित करता है।
  • चेहरे की मांस पेशियों में जकड़न और बेहोशी भी इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में से एक है।
  • यह बीमारी प्रसव कालीन चोट, जन्मजात असामान्यता, बचपन में लंबे समय तक तेज बुखार से पीड़ित होना, मस्तिष्क संक्रमण, चोट, स्ट्रोक तथा ब्रेनट्यूमर आदि के कारण व्यक्ति को हो सकती है।

लेखक-अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक…
https://www.nhp.gov.in/National-Epilepsy-Day_pg
https://www.indiacelebrating.com/events/national-epilepsy-day/
https://www.epilepsy.com/make-difference/public-awareness/national-epilepsy-awareness-month