एयरसेवा 2.0 वेब पोर्टल

Suresh Prabhu launches AirSewa 2.0

प्रश्न-हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा हवाई यात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए लांच किया गया।
(a) एयरसेवा 2.0 वेब पोर्टल का अपग्रेडेड वर्जन
(b) एयरसेवा 3.0 वेब पोर्टल
(c) एयरसेवा 4.0 वेब पोर्टल
(d) एयरसेवा 5.0 वेब पोर्टल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंवर, 2018 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय, द्वारा हवाई यात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए एयरसेवा 2.0 वेब पोटल एवं मोबाइल ऐप का अपग्रेडेड वर्जन लांच किया गया।
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एयरसेवा 2.0 का अद्यतन वर्जन हवाई यात्रियों की शिकायतों को संबोधित करेगा।
  • जिनमें शामिल हैं-लंबी कतारों से संबंधित पूछताछ, फ्लाइट में देरी, रिफंड में समस्या और खोए सामान की शिकायतें।
  • यह प्रणाली उड़ानों की वर्तमान स्थिति और उड़ानों के कार्यक्रम के बारे में वास्तविक समय की जानकारी भी देगा।





  • नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजना निकट भविष्य में एयरसेवा 3.0 लांच करने की भी है।
  • हाल ही में जारी (International Air Transport Association के एक पूर्वानुमान के अनुसार यात्रियों के संदर्भ में भारत वर्ष 2024 तक तीसरा सबसे बड़ा (Third Largest) उड्डयन बाजार बन जाएगा।
  • शेड्यूल्ड एयर ट्रांसपोट्र सर्विस, रीजनल एयर ट्रांसपोर्ट सर्विस एवं डोमेस्टिक शेड्यूल्ड पैसेजर एयर लाइन में स्वचालित मार्ग के तहत 49 प्रतिशत तक विदेशी निवेश की अनुमति है।
  • भारतीय उड्डयन उद्योग में अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://www.thehindu.com/business/Industry/airsewa-20-portal-app-unveiled/article25541395.ece
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184832
https://www.ibef.org/industry/indian-aviation.aspx