अंतर-निष्ठा अध्ययन का पहला राष्ट्रीय संस्थान

Govt to set up a National Institute of Inter-Faith Studies

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अंतर-निष्ठा अध्ययन (Interfaith Study) का पहला राष्ट्रीय संस्थान स्थापित करने की घोषणा की गई है-
(a) पंजाब में
(b) प. बंगाल में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 नवंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के द्वारा पहला राष्ट्रीय अंतर-निष्ठा अध्ययन (Interfaith Study) संस्थान स्थापित किए जाने की घोषणा की गई।
  • भाईचारे और विविधता को बढ़ावा देने के लिए। गुरु नानक की 550वीं जयंती पर इसे स्थापित किया जा रहा है। यहां पर 23 नवंबर से वर्षभर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा।
  • सरकार पंजाब में सुल्तानपुर लोढ़ी (Lodhi) को भी विकसित करेगी, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक ने अपना अधिकांश जीवन व्यतीत किया था।





  • इस क्षेत्र को विरासत शहर के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • इसके अलावा, पाकिस्तान में करतारपुर साहिब को देखने के लिए भारतीय क्षेत्र में एक उच्च शक्ति दूरबीन को स्थापित किया जाएगा। जहां पहले सिख गुरु ने अपने-जीवन के आखिरी दिन बिताए थे।
  • गुरु नानक के नाम पर ब्रिटेन और कनाडा में पीठ (Chairs) स्थापित किए जाएंगे।
  • इन कार्यक्रमों के अलावा दिल्ली में एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन एवं स्मारक डाक टिकटों एवं सिक्कों को भी जारी किया जाएगा।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक…
https://www.outlookindia.com/newsscroll/govt-to-set-up-a-national-institute-of-interfaith-studies-in-punjab/1424711
http://www.uniindia.com/development-projects-for-the-sultanpur-lodhi/north/news/1415646.html