महानदी और इसकी सहायक नदियों पर विचार-विमर्श समिति गठित

Negotiation Committee Constituted on Mahanadi and its Tributaries

प्रश्न-हाल ही में महानदी एवं इसकी सहायक नदियों के जल की उपलब्धता एवं उपयोग का आकलन करने हेतु एक विचार-विमर्श समिति का गठन किया गया है। यह समिति किस राज्य की शिकायत के संदर्भ में गठित की गयी है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2017 को महानदी और इसकी सहायक नदियों के जल की उपलब्धता एवं उपयोग का आकलन करने हेतु जल संसाधन, नदी विकास, एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा एक विचार-विमर्श समिति का गठन किया गया।
  • इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय जल आयोग के सदस्य (डब्ल्यूपीएंडपी) करेंगे और इसके ग्यारह अन्य सदस्य होंगे।
  • यह समिति महानदी से संबंधित मौजूदा जल बंटवारा समझौतों का निरीक्षण करेगी।
  • इसके अलावा यह इन नदियों की जल की उपलब्धता एवं उपयोग के संबंध में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के दावों पर भी विचार करेगी।
  • इस समिति को अपनी रिपोर्ट 3 माह के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
  • ध्यातव्य है कि यह समिति ओडिशा राज्य की शिकायत के संदर्भ में महानदी बेसिन के जल उपयोग के संबंध में आईएसआरडब्ल्यूडी अधिनियम, 1959 धारा 3 के तहत गठित की गई है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59178
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157512
http://www.business-standard.com/article/news-cm/negotiation-committee-constituted-on-mahanadi-and-its-tributaries-117011901071_1.html