अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान में भारत की सदस्यता को मंजूरी

Cabinet approves India’s Membership in the International Vaccine Institute (IVI), South Korea

प्रश्न-अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान कहां पर स्थित है?
(a) सियोल
(b) हेग
(c) जिनेवा
(d) बर्न
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत की अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान (IVI-International Vaccine Institute) की संचालन परिषद की पूर्ण सदस्यता लेने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस कदम से भारत, अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान, सियोल, दक्षिण कोरिया के लिए 5,00,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक अंशदान देगा।
  • भारत वर्ष 2007 में केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान में शामिल हुआ था।
  • इस संस्थान में भारत एक दीर्घकालिक सहयोगी और हिस्सेदारी धारक है।
  • अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन संस्थान, सियोल, दक्षिण कोरिया की स्थापना संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की पहल पर वर्ष 1997 में हुई थी।
  • यह संस्थान घातक संक्रामक बीमारियों के खिलाफ लोगों विशेषकर बच्चों की सुरक्षा हेतु नए एवं बेहतर टीके को विकसित करने एवं पेश करने का काम करता है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157464
http://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/pharmaceuticals/cabinet-approves-indias-move-to-take-full-membership-of-ivi/articleshow/56646940.cms
http://www.india.com/news/india/cabinet-approves-indias-membership-in-the-international-vaccine-institute-1767237/