कश्मीरी पंडितों की वापसी हेतु प्रस्ताव पारित

J&K Assembly passes resolution for return of Kashmiri Pandits

प्रश्न-हाल ही में किस तिथि को जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा घाटी में कश्मीरी पंडितों और अन्य विस्थापितों की वापसी हेतु अनुकूल माहौल बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है?
(a) 15 जनवरी, 2017
(b) 17 जनवरी, 2017
(c) 19 जनवरी, 2017
(d) 20 जनवरी, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2017 को जम्मू कश्मीर विधानसभा द्वारा घाटी में कश्मीरी पंडितों और अन्य विस्थापितों की वापसी हेतु अनुकूल माहौल बनाने के लिए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया।
  • वर्ष 2015 में राज्य में कश्मीरी विस्थापितों की वापसी और पुनर्वास हेतु प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई थी।
  • इसके अलावा 3 हजार अतिरिक्त सरकारी नौकरियों को भी व्यवस्था की गयी थी।
  • ध्यातव्य है कि भाजपा ने राज्य में चुनाव से पूर्व अपने विजन डॉक्यूमेंट में कश्मीरी पंडितों के लिए इंसाफ और सम्मानजनक पुनर्वास प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया था।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/JK-Assembly-passes-resolution-for-return-of-Kashmiri-Pandits/article17059782.ece
http://indianexpress.com/article/india/j-k-assembly-passes-resolution-for-return-of-kashmiri-pandits-4481422/
http://zeenews.india.com/hindi/india/zee-jankari-suffering-of-kashmiri-pandits/316201
http://polkholindia.com/52584/