मरमराजू सत्या नारायण राव

Maramraju Satyanarayana Rao
प्रश्न-4 मई, 2019 को मरमराजू सत्यनारायण राव का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह क्या थे-
(a) इतिहासकार
(b) प्रख्यात रंगकर्मी
(c) प्रख्यात लेखक और शिक्षाविद्
(d) राजनेता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4 मई, 2019 को प्रख्यात लेखक और शिक्षाविद् मरमराजू सत्यनारायण राव का 84 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया।
  • मरमराजू सत्यनारायण राव का जन्म महमूदाबाद जिले के जयाराम गांव में हुआ था।
  • उन्होंने अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर और रजिस्ट्रार के पद पर कार्य किया।
  • वर्ष 1969 में उन्होंने अलग तेलंगाना आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी की।
  • उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/noted-writer-academician-maramraju-satyanarayana-rao-dies-119050400370_1.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/noted-writer-academician-maramraju-satyanarayana-rao-dies-119050400370_1.html