पुस्तक-गेम चेंजर

Shahid Afridi' autobiography 'Game Changer'
प्रश्न-पुस्तक-‘गेम चेंजर’ के लेखक कौन हैं?
(a) वसीम अकरम
(b) शाहिद अफरीदी, वजाहत एस. खान
(c) वीरेंद्र सहवाग, हर्षा भोगले
(d) वकार युनुस, सज्जाद अली
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 अप्रैल, 2019 को हार्पर कोलिन्स इंडिया ने पुस्तक ‘गेम चेंजर’ (Game Changer) प्रकाशित किया।
  • इस पुस्तक के लेखक पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और पत्रकार वजाहत एस. खान हैं।
  • अफरीदी ने इस आत्मकथा में अपने विचारों के साथ ही अपने क्रिकेट कैरियर के सुखद क्षणों का उल्लेख किया है।
  • शाहिद अफरीदी ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लिया। वे 20 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
  • अफरीदी ने इस किताब में करतारपुर गलियारा और पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को भारत को सुपुर्द करने जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया है।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/shahid-afridi-autobiography-game-changer-set-to-hit-stands-on-april-30-119040301253_1.html

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/shahid-afridi-autobiography-game-changer-set-to-hit-stands-on-april-30-119040301253_1.html

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/shahid-afridi-autobiography-game-changer-set-to-hit-stands-on-april-30-5657306/