मध्य प्रदेश में काजू की व्यावसायिक खेती

प्रश्न-मध्य प्रदेश का पहला जिला कौन सा है जहां वर्ष 2018-19 से काजू की व्यावसायिक खेती प्रारंभ की गई है?
(a) रायसेन
(b) सिहोर
(c) बैतूल
(d) झाबुआ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 22 जून, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार बैतूल जिले में व्यापक पैमाने पर वर्ष काजू के बगीचे लगवाएगी।
  • बैतूल प्रदेश का पहला जिला है, जहां वर्ष 2018-19 से काजू की व्यावसायिक खेती प्रारंभ की गई है।
  • इस वर्ष इस जिले में 1000 हेक्टेयर में किसानों के खेतों में काजू के बगीचे लगाए जाने की योजना है।
  • काजू प्रसंस्करण के लिए इस जिले के घोड़ाडोंगरी में छोटी प्रसंस्करण इकाई भी स्थापित की गई है।
  • इस जिले में काजू की व्यावसायिक खेती के लिए राष्ट्रीय काजू एवं कोको विकास निदेशालय, कोच्चि (केरल) तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है।
  • कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, ड्रिप सहित काजू लगाए जाने पर रोपण के दूसरे वर्ष से उत्पादन प्रारंभ होता है।
  • रोपण के 6-7 वर्ष बाद काजू का व्यावसायिक उत्पादन प्रारंभ होता है।
  • प्रति वृक्ष औसतन 15-20 किलो काजू का उत्पादन होता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190622N11&LocID=1