सिरपुर तालाब

प्रश्न-मध्य प्रदेश सरकार ने सिरपुर तालाब को राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड के रूप में चिह्नित किया है। यह तालाब किस शहर में स्थित है?
(a) भोपाल
(b) इंदौर
(c) ग्वालियर
(d) सतना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 जून, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने मालवा इंदौर में स्थित सिरपुर तालाब को राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि (वेटलैंड) के रूप में चिह्नित किया है।
  • यह वेटलैंड प्रवासी और रहवासी पक्षियों का एक महत्वपूर्ण स्थल है।
  • सिरपुर वेटलैंड के संरक्षण की विस्तृत योजना पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा तैयार की गई है।
  • इस योजना के कार्यान्वयन हेतु केंद्र सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी दी गई है।
  • इस योजना का क्रियान्वयन नगर निगम इंदौर द्वारा किया जा रहा है।
  • योजनांतर्गत सिरपुर वेटलैंड के संरक्षण के साथ ही पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण विकसित करने और तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20190622N10&LocID=1