मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस-2017

Priyanka Chopra receives Mother Teresa Memorial award for social justice

प्रश्न-हाल ही में किसे वर्ष 2017 का मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस से सम्मानित किया गया?
(a) विद्या बालन
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) दीपिका पादुकोण
(d) दिया मिर्जा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2017 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को वर्ष 2017 के मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस से सम्मानित किया गया।
  • उनको सामाजिक कार्यों में अपना सहयोग देने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने वाले लोगों को दिया जाता है।
  • हाल ही में उन्होंने सीरिया का दौरा किया था जहां वह शरणार्थी बच्चों से मिलीं और उनसे बातचीत की।
  • वह यूनिसेफ की सद्भावना दूत भी हैं और उन्हें विभिन्न परोपकारी कार्यों में सहयोग देने के लिए जाना जाता है।
  • उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनकी ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया।

संबंधित लिंक
https://www.deccanchronicle.com/entertainment/bollywood/121217/priyanka-chopra-receives-mother-teresa-memorial-award-for-social-justice.html
https://khabar.ndtv.com/news/bollywood/priyanka-chopra-mother-teresa-memorial-award-2017-social-justice-1786887