भूमि परीक्षण परियोजना

प्रश्न-हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली भूमि परीक्षण योजनांतर्गत गांव स्तरीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला किए जाने हेतु विभिन्न योग्यताएं निर्धारित की गई हैं? इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) लाभार्थी की आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए।
(b) लाभार्थी न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास हो।
(c) लाभार्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
(d) लाभार्थी के पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2018 को हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी प्रदान की कि विभाग शीघ्र ही भूमि स्वास्थ्य प्रबंधन योजनांतर्गत राज्य के गांवों में भूमि परीक्षण परियोजना की शुरुआत करेगा।
  • इस परियोजना की लागत राशि 5 लाख रुपये तक होगी।
  • इस राशि में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा संबंधित लाभार्थियों को 75 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा और लागत राशि का 25 प्रतिशत लाभार्थी स्वयं वहन करेंगे।
  • यमुनानगर जिले को इस प्रकार की 3 परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित करने का लक्ष्य दिया गया है।
  • लाभार्थियों का चुनाव एवं योजना की देखभाल जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा की जाएगी।
  • योजनांतर्गत गांव स्तरीय परीक्षण प्रयोगाशालाएं स्थापित किए जाने हेतु विभिन्न योग्यताएं होना अनिवार्य हैं। जो निम्नलिखित हैं-
    1. लाभार्थी की आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए।
    2. लाभार्थी न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में विज्ञान के साथ दसवीं पास हो।
    3. लाभार्थी को कंप्यूटर का ज्ञान होने के साथ ही, अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड भी होना चाहिए।
    4. लाभार्थी के पास गांव स्तरीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने हेतु खुद की जमीन हो अथवा 4 वर्ष हेतु भूमि पट्टे पर ली गई हो।
  • योजना के तहत सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को सैंपल लेने की विधि और जांच करने की विधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड छापने व उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के विषय में विभाग द्वारा ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-karsai-evan-kaisaana-kalayaana-vaibhaaga-davaaraa-bhauumai-savaasathaya-parabanadhana
https://www.bhaskar.com/harayana/yamunanagar/news/latest-yamunanagar-news-024502-2042770.html