सर्वेक्षण हेतु प्रतिदर्श इकाइयों का चयन

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘पेयजल, स्वच्छता, आरोग्यता एवं आवासीय स्थिति’ एवं ‘दिव्यांगजनों की स्थिति’ विषयक आंकड़े एकत्रित करने हेतु कितनी प्रतिदर्श इकाइयों का चयन किया गया है?
(a) 850
(b) 930
(c) 1040
(d) 1042
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या प्रभाग (उ.प्र.शासन) वी.डी. पांडेय द्वारा जानकारी प्रदान की गई कि ‘पेयजल, स्वच्छता, आरोग्यता एवं आवासीय स्थिति’ एवं ‘दिव्यांगजनों की स्थिति’ विषयक आंकड़े एकत्रित करने हेतु 1042 प्रतिदर्श इकाइयों को चयनित किया गया है।
  • इन चयनित इकाइयों में 700 प्रतिदर्श इकाइयां ग्रामीण एवं 342 प्रतिदर्श इकाइयां नगरीय क्षेत्र से संबंधित हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण-76वीं आवृत्ति के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ‘पेयजल, स्वच्छता, आरोग्यता एवं आवासीय स्थिति’ एवं ‘दिव्यांगजनों की स्थिति’ के विषय पर आंकड़े को एकत्रित करेगी।
  • यह सर्वेक्षण भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय के समन्वय से किया जाएगा।
  • पेयजल, स्वच्छता, आरोग्यता एवं आवासीय स्थिति सर्वेक्षण का उद्देश्य विभिन्न ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में आवासीय स्थिति यथा आवास के आकार-प्रकार, कमरों की संख्या और आवास में पेयजल, स्नानगृह, शौचालय आदि की व्यवस्था के संबंध में सूचना एकत्र करना है।
  • ‘दिव्यांगजनों की स्थिति’ विषयक सर्वेक्षण के माध्यम से दिव्यांगजनों के विभिन्न सामाजिक पहलुओं पर उनकी स्थिति के संबंध में जानकारी एकत्र की जाएगी।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b352e6b-9658-49c9-a06a-7b140af72573.pdf
http://www.univarta.com/-%E0%A4%AA-%E0%A4%AF%E0%A4%9C%E0%A4%B2-%E0%A4%B8-%E0%A4%B5%E0%A4%9A-%E0%A4%9B%E0%A4%A4-%E0%A4%86%E0%A4%B0-%E0%A4%97-%E0%A4%AF%E0%A4%A4-%E0%A4%86%E0%A4%A6-%E0%A4%B5-%E0%A4%B7%E0%A4%AF%E0%A4%95-%E0%A4%86-%E0%A4%95%E0%A5%9C-%E0%A4%95-%E0%A4%B2-%E0%A4%8F-1042-%E0%A4%87%E0%A4%95-%E0%A4%87%E0%A4%AF-%E0%A4%95-%E0%A4%9A%E0%A4%AF%E0%A4%A8/states/news/1273029.html