भूजल संरक्षण मिशन

Cabinet approved Ground Water Conservation mission operation in uttar pradesh state

प्रश्न-भूजल संरक्षण मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में कुल कितने विकासखंडों और शहरों को चयनित किया गया है?
(a) 240 विकासखंड, 15 शहर
(b) 255 विकासखंड, 18 शहर
(c) 271 विकासखंड, 22 शहर
(d) 285 विकासखंड, 22 शहर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा भूगर्भ जल विभाग द्वारा राज्य भूजल संरक्षण मिशन संचालित किए जाने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • भूजल संरक्षण हेतु प्रदेश स्तर पर संचालित किया जाने वाला यह इस प्रकार का पहला मिशन होगा।
  • इसका उद्देश्य वर्षा जल संचयन तथा भूजल संसाधनों के समेकित प्रबंधन के प्रेरिपेक्ष्य में रिचार्ज के विभिन्न कार्यक्रमों को जन-सहभागिता के साथ मिशन मोड में लागू करना है।
  • इस मिशन के तहत प्रदेश के समस्याग्रस्त कुल 271 विकासखंड और 22 शहर चयनित किए गए हैं।
  • यह मिशन वित्तीय वर्ष 2017-18 में बुंदेलखंड क्षेत्र के 15 विकासखंडों, पूर्वी क्षेत्र के 7 विकासखंडों में संचालित होगा।
  • इन चयनित विकासखंडों में वाटरशेड सिद्धांत के आधार पर रिचार्ज हेतु मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
  • भूजल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने हेतु जिला स्तर पर भूजल सेना और ग्राम्य स्तर पर पानी पंचायत गठित की जा रही है।
  • भूजल सेना जन सामान्य के बीच भूजल के महत्व का प्रसार और जनजागरूकता सृजित करने का काम करेगी।
  • पानी पंचायत का मुख्य उद्देश्य पुनर्विकसित किए गए तालाबों में पानी संवर्धन एवं उसका सही ढंग से उपयोग सुनिश्चित करना है।
  • जिसके लिए सामुदायिक प्रयासों को प्रोत्साहित कर तालाबों के दीर्घकालीन रख-रखाव को सुनिश्चित किया जाएगा।
  • पानी पंचायत के सदस्यों में अधिकांशतः सदस्य महिलाएं तथा 10-20 प्रतिशत पुरुष सदस्य होंगे।
  • मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु भूगर्भ जल विभाग द्वारा संबंधित विभागों को महत्वपूर्ण डेटा एवं मास्टर प्लान उपलब्ध कराया जाएगा।
  • विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता के माध्यम से विभिन्न योजनाओं (मनरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बुंदेलखंड पैकेज और राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम) के तहत तालाब पुनर्विकास, चैक डेम निर्माण, खेत तालाब निर्माण, बंधियों, के पुररुद्धार, कान्टूर/पैरीफेरल बैंड आदि का निर्माण होगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=531
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/898460117838024704
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-guideline-of-state-ground-water-conservation-mission-approved-16557351.html
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-state-landwater-conservation-mission-scheme-1317737.html