भावांतर भरपाई योजना

Transit compensation plan

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना शुरू की गई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) हरियाणा
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2017 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल जिले के गांगर गांव में भावांतर भरपाई योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मंडी में सब्जी व फल की कम कीमत के दौरान किसानों का निर्धारित संरक्षित मूल्य द्वारा जोखिम कम करना और कृषि में विविधिकरण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना है।
  • प्रथम चरण में इस योजना के तहत चार सब्जियों टमाटर, प्याज, आलू और फूलगोभी के संरक्षित मूल्य तय किए गए हैं।
  • टमाटर व आलू का संरक्षित मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
  • योजनान्तंर्गत यदि किसानों को इन सब्जियों के दाम तय मूल्य से कम मिलते हैं तो उसकी भरपाई सरकार करेगी।
  • हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसानों के हितों की रक्षा हेतु सब्जियों के न्यूनतम संरक्षित मूल्य तय किए गए हैं।
  • इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु किसान को फसल की पैदावार के दौरान मार्केटिंग बोर्ड की वेबसाइट पर बागवानी भावांतर (BBY) ई-पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • योजना के तहत उक्त चार फसलों पर 48000 रुपये से 50000 रुपये प्रति एकड़ आमदनी सुनिश्चित करना है।
  • मंडी में निर्धारित अवधि के अंदर सब्जी के कम दाम बिकने पर वेबसाइट (www.hasmb.gov.in) पर बीबीवाई ई-पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किसानों को संरक्षित मूल्य तक भाव के अंतर की सरकार द्वारा भरपाई की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि बिक्री की अवधि के दौरान यदि फसल उत्पादन का थोक मूल्य संरक्षित मूल्य से कम मिलता है, तो किसान भाव के अंतर के लिए पात्र होगा।
  • जे-फार्म पर बिक्री तथा निर्धारित उत्पादन प्रति एकड़ (जो भी कम होगा) को भाव के अंतर से गुना करने पर प्रोत्साहन देय होगा।
  • प्रोत्साहन राशि किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाते में बिक्री के 15 दिन के अंदर हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • औसत दैनिक थोक मूल्य मंडी बोर्ड द्वारा चिह्नित मंडियों के दैनिक भाव के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
  • योजना को प्रभावी तौर पर लागू करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय एवं उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समितियों द्वारा समय-समय पर आकलन किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://punjabkesari.com/country/haryana/in-the-state-of-bhawantpur-compensation-scheme-started/
http://hindi.pradhanmantriyojana.in/haryana-bhavantar-bharpai-yojana-in-hindi/
http://haryana.punjabkesari.in/haryana/news/bhavantar-bharpai-yojana-will-be-effective-from-1st-january-727860