धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना

Dholpur lift irrigation project

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। विकल्प में इस परियोजना के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना धौलपुर जिले के मरैना में स्थापित की जा रही है।
(b) यह देश की पहली पाइपलाइन एवं स्प्रिंटक्लर आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना है।
(c) परियोजना की लागत राशि 852 करोड़ रुपये है।
(d) परियोजना की पूर्णता अवधि वर्ष 2021 है।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2017 को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने धौलपुर जिले के मरैना में धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।
  • यह देश की पहली पाइपलाइन एवं स्प्रिंटक्लर आधारित लिफ्ट सिंचाई परियोजना है।
  • इस परियोजनांतर्गत 1600 किमी. पाइपलाइन का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
  • परियोजना की लागत राशि 852 करोड़ रुपये है तथा पूर्णता अवधि वर्ष 2020 है।
  • इससे धौलपुर जिले के बाड़ी, धौलपुर तथा राजाखेड़ा तहसीलों के 234 गांवों के लिए पीने का पानी भी उपलब्ध होगा।
  • इस परियोजना के साथ ही 30 मेगावॉट विद्युत उत्पादन क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा।
  • इस संयंत्र से परियोजना में पानी को लिफ्ट करने हेतु बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.56982.html
http://dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.56984.html