भारत सरकार तमिलनाडु, सरकार और विश्व बैंक के मध्य समझौता

Government of Tamil Nadu, the agreement between the Government and the World Bank

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु सतत शहरी विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) 300 मिलियन डॉलर
(b) 400 मिलियन डॉलर
(c) 450 मिलियन डॉलर
(d) 500 मिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2015 को भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार ने ‘तमिलनाडु सतत शहरी विकास परियोजना (Tnsdup) के लिए शहरी स्थानीय निकायों के वित्तीय और प्रशासनिक क्षमता को मजबूर बनाने में मदद करने के लिए ‘विश्व बैंक’ (World Bank) के साथ 400 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि यह परियोजना शहरी सेवाओं जैसे पानी की आपूर्ति, सीवरेज, जल निकासी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी परिवहन नेटवर्क में निवेश करेगा।
  • यह भारत की तेजी से बढ़ रही शहरीकृत राज्यों की आधारभूत जरूरतों को पूरा करने हेतु भारत सरकार का एक कदम है।
  • उल्लेखनीय है कि लगभग 35 लाख लोग शहरी क्षेत्रों (Urban Areas) में रहते है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2015/06/03/government-india-world-bank-agreement-improve-urban-tamil-nadu
http://www.worldbank.org/projects/P150395?lang=en
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38132
http://bhasha.ptinews.com/news/1256806_bhasha