भारत सरकार और विश्व बैंक के मध्य ऋण समझौता

Government of India and World Bank sign a loan agreement

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना
(b) नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना
(c) सागर माला परियोजना
(d) हीरक चतुर्भुज परियोजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 जनवरी, 2016 को भारत सरकार ने ‘नीरांचल राष्ट्रीय वाटरशेट परियोजना’ के लिए विश्व बैंक के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 7 अक्टूबर, 2015 को इस परियोजना को मंजूरी प्रदान की थी।
  • इस परियोजना का कुल बजट परिव्यय 2142 करोड़ रुपये है।
  • जिसमें से 1071 करोड़ रुपये सरकार का हिस्सा और शेष 50 प्रतिशत विश्व बैंक का हिस्सा होगा।
  • यह परियोजना ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 6 साल की अवधि (2016-21) के दौरान लागू की जाएगी।
  • इससे जल विज्ञान और जल प्रबंधन, कृषि उत्पादन प्रणाली, क्षमता निर्माण, निगरानी और मूल्यांकन में ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना’ के लिए मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134475
http://www.worldbank.org/projects/P132739/neeranchal-national-watershed-project?lang=en