मतदाता महोत्सव

Matdata Mahotsav 2016

प्रश्न-हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘मतदाता महोत्सव’ कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) गांधीनगर
(d) बंगलुरू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 से 17 जनवरी, 2016 के मध्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ‘मतदाता महोत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में किया गया।
  • 14 जनवरी, 2016 को मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया।
  • इस महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं, युवाओं रक्षाकर्मियों, प्रवासी भारतीयों, निःशक्तजनों और वंचित लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना है।
  • इसके तहत इन सभी को निर्वाचन तथा सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (SVEEP) कार्यक्रम से परिचित किया गया।
  • इसका आयोजन सीएमओ, गैर सरकारी संस्थान, विभिन्न मंत्रालय एवं विभाग, रेडियो, टीवी और पि्रंट मिडिया के सहयोग से किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eci.nic.in/eci_main1/voter-fest2016/voter-fest.html
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN5_15012016.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN4_14012016.pdf
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN3_13012016.pdf