PWC के अर्थशास्त्रियों ने 2016 के लिए अनुमान प्रकाशित किए

PwC economists reveal predictions for 2016

प्रश्न-PWC प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के अनुसार भारत की 2016 में विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.7
(b) 8.0
(c) 7.0
(d) 7.3
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 जनवरी, 2016 को प्रकाशित प्राइसवाटरहाउसकूपर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार G7 (अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कनाडा) देशों की विकास दर दो फीसदी से अधिक गति से बढ़ेगी जो 2010 से अब तक की विकास दरों में सबसे अधिक है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार 2016 में भारत की विकास दर 7.7 प्रतिशत रहेगी तथा मुद्रास्फीति की दर 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब भारत ने चीन की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ा है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत के केंद्रीय बैंक द्वारा अपनी नीति दरों को 8% से 6.75% करने से उपभोग तथा निवेश में वृद्धि का लाभ भारत को इस वर्ष भी मिलेगा।
  • E7 (उदीयमान 7) अर्थव्यवस्थाओं (चीन, भारत, ब्राजील, मैक्सिको, रूस, इण्डोनेशिया तथा तुर्की) में भारत को ‘स्टार परफार्मर’ कहा गया वहीं ब्राजील तथा रूस की अर्थव्यवस्था ने संकुचन तथा चीन की अर्थव्यवस्था की गति धीमी रहने का अनुमान रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।
  • यूरोप में शरणार्थी संकट, मध्यपूर्व के संकट के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया तथा यूरोपियन यूनियन में यूनाइटेड किंगडम की सदस्यता, ये तीन विषय नीति निर्माताओं के एजेंडे में रहने का अनुमान इस रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।
  • वस्तुओं के मूल्यों में गिरावट आगे भी जारी रहेगी।
  • 2016 में यूएस एवं यू.के. के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी होगी।
  • 2016 में यूरोजोन की GDP 1.6% की गति से बढ़ने का अनुमान रिपोर्ट में व्यक्त किया गया है।
  • रिपोर्ट में चीन की विकास दर 2016 में 6.5% आकलित की गई।
  • प्राइसवाटरहाउसकूपर्स बहुराष्ट्रीय पेशेवर सेवा नेटवर्क है। इस नेटवर्क से 157 देश जुड़े हुए हैं। यह एक प्रतिष्ठित ऑडिट फर्म है जिसका गठन 1998 में हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://press.pwc.com/News-releases/ALL/pwc-economists-reveal-predictions-for-2016/s/B2995C91-8091-45A7-92CD-ED2DFD8818AB
http://preview.thenewsmarket.com/Previews/PWC/DocumentAssets/416302.pdf