भारत-श्रीलंका टेस्ट शृंखला-2017

Sri_Lanka_India_Crick_

प्रश्न-6 दिसंबर, 2017 को संपन्न तीन टेस्ट मैचों की भारत-श्रीलंका टेस्ट शृंखला, 2017 भारत ने 1-0 से जीत ली। भारत ने लगातार 9 टेस्ट शृंखला जीतकर इस मामले में किस देश के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली?
(i) ऑस्ट्रेलिया
(ii) द. अफ्रीका
(iii) इंग्लैंड

(a) (i)
(b) (i), (ii)
(c) (i), (iii)
(d) (ii), (iii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का भारत दौरा। (11 नवंबर-24 दिसंबर, 2017)
  • इस दौरान 3 टेस्ट, 3 वनडे मैचों की शृंखला तथा 3 टी-20 मैच खेला जाएगा।
  • तीन टेस्ट मैचों की शृंखला संपन्न। (16 नवंबर-6 दिसंबर, 2017)
  • भारत ने 1-0 से टेस्ट शृंखला जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज-भारतीय कप्तान विराट कोहली। (शृंखला में सर्वाधिक 610 रन)।
  • भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शृंखला में सर्वाधिक 12 विकेट प्राप्त किए।
  • यह सीरीज जीतने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
  • इस शृंखला हेतु भारत के कप्तान विराट कोहली तथा श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल थे।
  • इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 2005-08 के मध्य लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती थी।
  • इंग्लैंड ने 1884-92 तक लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीती थी।
  • भारत ने कुल 9 टेस्ट शृंखला में से 6 भारत में, 2 श्रीलंका में तथा 1 वेस्टइंडीज में जीती।
  • शृंखला के पहले मैच में चेतेश्वर पुजारा पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले भारत के तीसरे तथा विश्व के नौंवे बल्लेबाज बने।
  • इस शृंखला में विराट कोहली ने अपने कॅरियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।
  • दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 12वां शतक लगाने के बाद उन्होंने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (11 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • इस शृंखला में भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट (54वां टेस्ट मैच) लेने वाले गेंदबाज बने।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली (56 टेस्ट मैच) के नाम था।
  • तीसरे टैस्ट मैच में विराट ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के बतौर कप्तान सर्वाधिक पांच दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
  • विराट ने बतौर कप्तान छठां दोहरा शतक (243 रन) लगाया।
  • टेस्ट जगत में लगातार 2 दोहरा शतक लगाने वाले विराट कोहली विश्व के पहले कप्तान भी बने।
  • आखिरी मैच में श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा द्वारा बनाए गए नाबाद 119 रन, किसी भी विदेशी बल्लेबाज द्वारा भारत में टेस्ट मैच की चौथी पारी में बनाया गया उच्चतम स्कोर है।
  • शृंखला का तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला गया जिसके दूसरे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों को धुंध/कोहरा (Smog) के चलते प्रदूषण-रोधी मास्क (Anti-Pollution Masks) पहनना पड़ा।
  • तीन मैचों की शृंखला में पहला मैच कोलकाता में खेला गया जो ड्रॉ रहा। नागपुर में खेला गया दूसरा मैच भारत ने पारी व 239 रनों से जीता। दिल्ली में खेला गया आखिरी मैच ड्रॉ रहा।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1122718.html
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=12088;type=series
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1122718.html?view=records
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/21686624/india-record-streak-nine-series-wins-dhananjaya-record-fight
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283958.html
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/21648909/most-double-centuries-captain-test-history
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/21583478/ashwin-quickest-300-wickets,-india-record-joint-biggest-win
http://www.thehindubusinessline.com/news/sports/pujara-becomes-third-indian-to-bat-on-all-five-days-in-test/article9966938.ece