भारत-श्रीलंका के मध्य समझौता

India & Sri Lanka sign MoU to construct 3,000 rain water harvesting systems

प्रश्न-हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के किस जिले में वर्षा जल संचालन प्रणाली के निर्माण हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है?
(a) अनुराधापुर
(b) पोलोन्नरूवा
(c) उत्तरी जाफना
(d) त्रिकोमाली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2017 को भारत और श्रीलंका के बीच श्रीलंका के उत्तरी जाफना जिले में वर्षा जल संचयन प्रणाली के निर्माण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत 3000 वर्षा जल संचयन प्रणाली (3000 Rain Water harvesting Systems) के निर्माण की परिकल्पना की गई है जिसकी लागत 30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये है।
  • परिवारों को इस प्रणाली के संचालन और रखरखाव का प्रशिक्षण देना भी इस योजना में शामिल है।
  • इसका उद्देश्य जाफना में विस्थापित परिवारों पर ध्यान केंद्रित कर एवं पुनर्वास प्रयासों का समर्थन करके लोगों की सहायता करना है।
  • यह परिवारों को पीने के साफ पानी की आपूर्ति की सुविधा मुहैया कराएगी।
  • भारत सरकार के साथ परामर्श के बाद श्रीलंका सरकार लाभार्थियों का चयन करेगी।
  • चयनित लाभार्थियों में परिवारों में ऐसे परिवार भी शामिल होंगे जिनकी मुखिया महिला होगी और इसमें हाल ही में बसाए गए परिवारों को भी शामिल किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://lmd.lk/63661-2/
http://airworldservice.org/english/archives/39514
http://lankainformation.lk/news/latest-news/item/12526-indo-lanka-mou-to-construct-3-000-rainwater-harvesting-systems