भारत-श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला, 2017

INDIA IN SRI LANKA ODI SERIES, 2017

प्रश्न- हाल ही में संपन्न भारत-श्रीलंका एकदिवसीय शृंखला में एम.एस. धौनी ने एकदिवसीय मैचों में 100 स्टम्पिंग करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड किसके नाम था?
(a) एडम गिलक्रिस्ट
(b) मार्क बाउचर
(c) कुमार संगकारा
(d) नयन मोंगिया
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत-श्रीलंका के मध्य 5 एकदिवसीय मैचों की शृंखला संपन्न। (20 अगस्त से 3 सितंबर, 2017)
  • भारत ने एकदिवसीय शृंखला 5-0 से क्लीन स्वीप करते हुए जीत ली।
  • यह पहला अवसर है जब भारत ने श्रीलंका को उसकी धरती पर 5-0 से पराजित किया है।
  • शृंखला में सर्वाधिक 15 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • शृंखला में सर्वाधिक 330 रन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाए।
  • शृंखला का पहला एकदिवसीय मैच श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के वनडे कॅरियर का 200वां मैच था।
  • शृंखला का दूसरा एकदिवसीय मैच श्रीलंका का 800वां एकदिवसीय मैच था।
  • इसी मैच में श्रीलंकाई स्पिनर अकीला धनंजय एक मैच में 5 विकेट लेने वाले क्लब (Haul) में शामिल हुए।
  • अकीला ने 10 ओवर में 54 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए।
  • दूसरे ही मैच में एम.एस. धौनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच 8वें विकेट के लिए नाबाद 100 रन की साझेदारी हुई।
  • किसी भी देश के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में 8वें विकेट के लिए यह उच्चतम साझेदारी है।
  • तीसरे मैच में चमारा कपुगेदरा श्रीलंका के 20वें एकदिवसीय कप्तान बने।
  • इसी मैच में जसप्रीत बुमराह एक मैच में 5 विकेट लेने वाले क्लब (Haul) में शामिल हुए।
  • बुमराह ने 10 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
  • चौथे एकदिवसीय मैच में लसिथ मलिंगा श्रीलंका के 21वें एकदिवसीय कप्तान बने।
  • चौथे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ 219 रनों की साझेदारी की।
  • इसी के साथ एक दिवसीय मैचों में 10 बार 200 या इससे ज्यादा रनों की साझेदारी (डबल सेंचुरी पार्टनरशिप) करने वाले विराट पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
  • शृंखला का चौथा मैच एम.एस. धौनी का 300वां एकदिवसीय मैच था, जिसमें उन्होंने नॉट आउट रहने का विश्व रिकॉर्ड बना डाला।
  • एकदिवसीय क्रिकेट में यह 73वां अवसर था जब धौनी नॉट आउट (49 रन) लौटे।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड श्रीलंका के चमिंडा वास और द. अफ्रीका के शॉन पोलाक के नाम (72-72 बार नॉट आउट) था।
  • चौथे मैच में श्रीलंका 168 रनों से पराजित, जो रनों के लिहाज से अपने ही धरती पर अब तक की सबसे बड़ी हार है।
  • शृंखला के पांचवें एवं अंतिम मैच में एम.एस. धौनी, यजुवेंद्र चहल की गेंद पर अकीला धनंजय को स्टम्प कर एकदिवसीय इतिहास में 100 स्टम्पिंग करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने।
  • उन्होंने 99 स्टम्पिंग करने वाले श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा।
  • धौनी ने 301 एकदिवसीय मैचों में विकेट के पीछे 283 कैच भी लपके हैं।
  • पांचवें मैच में विराट कोहली ने नाबाद पारी खेलते हुए अपने वनडे कॅरियर का 30वां शतक (194वें मैच की 186वीं पारी में) बनाया।
  • इसी के साथ कोहली एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गये।
  • इसी शृंखला में इन्होंने श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के 28 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
  • एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक 49 शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (भारत) के नाम है।
  • पांचवें मैच में भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक मैच में 5 विकेट लेने वाले क्लब (Haul) में शामिल हो गए।
  • भुवनेश्वर ने 9.4 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए।

संबंधित लिंक
http://www.bcci.tv/international/results
http://www.bcci.tv/sri-lanka-v-india-2017/match/08
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-india-2017/engine/series/1109590.html?view=records
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=11915;type=series
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-india-2017/content/story/1119227.html