उजाला योजना की विदेश में शुरूआत

UJALA scheme launched in Melaka, Malaysia

प्रश्न-हाल ही में ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने किस देश में ‘उजाला’ योजना की शुरूआत की?
(a) म्यांमार
(b) मलेशिया
(c) भूटान
(d) नेपाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2017 को ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत, ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने मेलका, मलेशिया में उजाला (UJALA: Unnat Jyoti by Affordable Lighting for All) योजना की शुरूआत की।
  • इस योजना की शुरूआत मेलाका के मुख्यमंत्री दातुक सेरी उतामा इर हाजी इदरिश हरुन (Datur Seri Ir Haji Iris bin Haron) ने की।
  • इस योजना के अंतर्गत मेलाका के प्रत्येक परिवार को 9 वाट के उच्च गुणवत्ता के 10 एलईडी बल्ब केवल 10 आरएम (RM) में मिलेंगे जो विशेष मूल्य है और बाजार में शुरू में रखे गए मूल्य का लगभग आधा है।
  • उजाला योजना के अंतर्गत ऊर्जा दक्षता सेवा लि. की 9 वाट के करीब 10 लाख एलईडी बल्बों का वितरण करने की योजना है, जो 18 वाट के सीएफएल का स्थान लेंगे।
  • इन बल्बों का वितरण क्षेत्र में 28 जेपरन में किया जाएगा।
  • जेपरन ऐसे विशिष्ट सामुदायिक कल्याण और व्यावसायिक केंद्र हैं जो मेलाकन राज्य में स्थित है।
  • यह पहल एक गैर-लाभकारी संगठन ग्रीन ग्रोथ एशिया की उपकरण संबंधी सहायता है।
  • भारत की सफल उजाला योजना का मॉडल विश्व के विभिन्न देशों में लोकप्रिय हो गया है अब इसे ब्रिटेन के बाद मलेशिया में लागू किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी, 2015 को विश्व का सबसे बड़ा और विस्तारित एलईडी वितरण कार्यक्रम ‘उजाला’ शुरू किया।
  • इस समय भारत में उजाला योजना के अंतर्गत 25 करोड़ एलईडी बल्लों का वितरण किया जा चुका है जिसके कारण प्रतिवर्ष 33.825 मिलियन किलोवाट ऊर्जा की बचत हो रही है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170569
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66964
http://www.uniindia.com/eesl-launches-ujala-scheme-in-melaka-malaysia/business-economy/news/981750.html
http://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/eesl-to-sign-mou-with-malaysian-counterpart-to-replicate-ujala-scheme-in-malaysia/60119704