राष्ट्रीय रासायनिक हथियार समझौता प्राधिकरण के नए अध्यक्ष

Dr Inderjit Singh appointed to the post of Chairman, National Chemical Weapons Convention

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसको राष्ट्रीय रासायनिक हाथियार समझौता प्राधिकरण (NACWC) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने की मंजूरी दी?
(a) डॉ. सर्वजीत सिंह
(b) डॉ. इन्द्रजीत सिंह
(c) डॉ. विनय सिंह राजदूत
(d) दीपक चटर्जी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस डॉ. इन्द्रजीत सिंह को राष्ट्रीय रासायनिक हथियार समझौता प्राधिकरण (National Authority Chemical Weapons Convention: NACWC) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपने की मंजूरी दी।
  • वर्तमान में वह मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव हैं।
  • उल्लेखनीय है कि एनएसीडब्ल्यूसी की स्थापना केमिकल वीपंस कन्वेशन एक्ट, 2000 के तहत 29 अप्रैल, 1997 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170574
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/acc-appointment-117090600993_1.html